Welcome to
INDIA TRADE PROMOTION ORGANISATION

  • होम
  • मुख्य कंटेंट को छोड़े
  • sitemap
  • Hindi
Home/RTI/December2014

RIGHT TO INFORMATION ACT -ITPO

Queries under RTI Act received in the month of December 2014

Sl. No. ID No. and Name of the applicant Information sought  Reply/remarks
1. ITPO/PIC/12/01/2014 Shri Banarasi  Ram, Delhi Please provide the certified copy of Layout Plan of Pragati Maidan since the occupied ground from Housing Ministry 1971- Third Asian Intl. Fair -3rd Nov. to 17.12.72.  Final Lay out plan was prepared indicating 4 gates according land occupied from the Ministry.” In this context, available copy(1 page) of Layout Plan of Asia’72 of Pragati Maidan, can be obtained from Public Information Cell, India Trade Promotion Organisation, Pragati Maidan, New Delhi, by depositing Rs.2/- towards photocopying charges of 1 page @ Rs.2/- per page.
2. ITPO/PIC/12/02/2014 कु. कंचन बृजवासी जिला. नैनिताल, उत्तराखण्ड 1.  ट्रेडफेयर अथारिटी आँफ  इण्डिया व्यापार मेला आयोजक के रूप में राष्ट्रीय, अंर्तराष्ट्रीय  मेलों की संख्या, वर्ष 2007 से  2014 तक आयोजित  किये गये, राष्ट्रीय, अंर्तराष्ट्रीय  मेलों  की संख्या, स्थान, उस पर पड़ने वाला खर्च । 2.  ट्रेडफेयर अथारिटी आँफ  इण्डिया मेले में राष्ट्रीय, अंर्तराष्ट्रीय  मेलों में 2007 से 2014 तक आयोजित  व्यापारी/ संस्था/कम्पनी/ निजी सहभागीयों का व्यक्ति  विशेष का नाम/ संस्था का नाम कम्पनी उनके प्रतिनिधियों के नाम स्थाई व अस्थाई पता व उनका उदेश्य, प्रथक प्रथक रूप से । 3.  ट्रेडफेयर अथारिटी आँफ  इण्डिया 2007 से 2014 तक आयोजित सहभागीयों का उपलब्ध कराये जाने वाले स्टाल, हाल नम्बर व उनका किराया । 4.  ट्रेडफेयर अथारिटी आँफ  इण्डिया अंर्तराष्ट्रीय  मेलों के माध्यम से लगाये गये व लगाये जा रहे मेलों से प्रतिदिन, प्रतिवर्ष व विगत पाँच वर्षों का प्रतिदिन,/ वर्षवार व्यापार मेलों मे प्रवेश शुल्क से प्राप्त  होने वाले राजस्व का पूर्ण विवरण । 5.  ट्रेडफेयर अथारिटी आँफ  इण्डिया के माध्यम से समय-समय पर देश के विभिन्न स्थानों व विदेशों में लगाये जाने वाले मेलों के नाम स्थान पिछ्ले 2007 से 2014 तक का पूर्ण विवरण । 6.  ट्रेडफेयर अथारिटी आँफ  इण्डिया द्वारा विदेशों में लगाये जाने वाले मेलो का प्रारम्भिक वर्ष व उस पर आने वाले खर्च का पूर्ण विवरण, वर्ष 2007 से 2014 तक का पूर्ण विवरण । 7.  ट्रेडफेयर अथारिटी आँफ  इण्डिया के अंर्तगत  ठेकेदार/ आउट सोर्सिंग  एजेंसी/ समय-समय  पर प्रगति मैदान में होने वाले आयोजनों के मूल भूत ढांचों  में मरम्मत/परिवर्तन पर होने वाले खर्च का 2007 से 2014 तक का पूर्ण विवरण । 8.  ट्रेडफेयर अथारिटी आँफ इण्डिया में कुल  कर्मचारियों, अधिकारियों की संखया, चल/अचल सम्पत्ति  का विवरण, उनका नाम स्थाई व अस्थाई पता । 9.  ट्रेडफेयर अथारिटी आँफ  इण्डिया, प्रगति मैदान दिल्ली का कुल भूमि क्षेत्रफल/ आच्छादित  भवनों का  क्षेत्रफल प्रगति मैदान  के प्रारम्भिक काल से आज तक होने वाले खर्च का पूर्ण विवरण व उसका अवमूल्यन, मूल्य । 10. ट्रेडफेयर अथारिटी आँफ  इण्डिया द्वारा प्रकाशित निर्देशिका वर्ष 2007 से 2014 तक का प्रकाशन प्रतिलिपी । 11. ट्रेडफेयर अथारिटी आँफ  इण्डिया अस्थाई रूप  से निर्माण कार्य में या विभिन्न  आयोजनों में प्रयुक्त होने वाली सामग्री व उसका निस्तारण की प्रक्रिया का पूर्ण विवरण व निस्तारण से प्राप्त होने वाला राजस्व 2007 से 2014 तक का विवरण । 12. उत्पादक व उत्पाद का नाम, उत्पाद व उत्पादक, पूर्ण पता/स्थान/प्रदेश S.E.Z.  à¤¯à¤¾  Non S.E.Z. 13. ट्रेडर का नाम, व्यापार वस्तु का नाम, वैट संख्या/वर्ष I.T.F की स्टाल संख्या वर्ष 2014 की। इस बारे में आप को सूचित  à¤•à¤¿à¤¯à¤¾ जाता है कि ट्रेड फेयर अथारिटी  à¤†à¤« इंडिया 16.4.1992 से अस्तित्व मे नहीं है 1अत: इस कम्पनी ने इस अवधि के दौरान किसी भी तरह के मेले का आयोजन नही किया है. कारणवश आपको सूचना उपलब्ध नही करायी जा सकती !
3. ITPO/PIC/12/03/2014 Shri Ehtesham Qutubuddin Siddiqui Mumbai – 400 011
    • Kindly furnish the published copy of all books, Research reports and other publications, published in year 2014 with soft copy in CD/DVD published by Ministry of Commerce & Industry and its all branches & subordinate offices.
    • Kindly furnish the Diary 2015 & Calendar 2015 of Ministry of Commerce & industry and its all subordinate offices.
In this context,  point-wise replies in respect of India Trade Promotion Organisation, are as under: ITPO does not publish any books/ research reports, neither diaries/ calendars.  However, Annual Report of ITPO for the year 2013-14, is enclosed.   ITPO only publishes  Udyog Vyapar Patrika (Hindi) and Fair Guides of various exhibitions organized by ITPO, which are priced publications and can be obtained from the concerned Divisions/ Departments of ITPO, subject to availability, on payment basis.      
    • Kindly furnish the name & Designation of all staff working in Ministry of Commerce & Industry and its all subordinate offices.
List (16 pages) of officers and staff of India Trade Promotion Organisation, is enclosed.
4. ITPO/PIC/12/04/2014 Shri Lal Gupta New Delhi “1.    Number of International Trade Shows and similar activities organized by ITPO during last 5 years, where constructions and decoration were required to be carried out; 2.      Name those fairs/shows/activities; 3.      Name and address of the firms/parties to whom above shows have been awarded for carrying out such decoration/construction activity; 4.      Expenditure in Rupee terms incurred for such decoration/construction activities in respect of each show separately.” In this context, Year- wise details(2 pages) of Trade Fairs showing payment of construction charges for the  events held abroad, and list (1 page) of contact address of the C&D companies, are enclosed.
5. ITPO/PIC/12/05/2014 सुरिंदर सिंह,  कार्यकारी,   नई दिल्ली   1.  विदेशी मेलों में किस आधार पर चयन किया जाता है ?
  • एच ओ डी  द्वारा नामांकित कर्मचारी को या
  • प्राशासन द्वारा दी गई इंटर्मिक्स सीनियारिटी लिस्ट के आधार पर या
  • विभाग में कार्यरत कर्मचारी को चाटुकारिता के आधार पर या
  • अन्य कोई आधार पर
  • फेयर अधिकारी/ प्रोजेक्ट टीम का चयन कार्या- निष्पादन, डिलिवरी/ मेरिट, उपयुक्त्तता तथा वित्तिय एवं सतर्कता प्रभागों से अनुमति मिलने पर किया जाता है 1  वरीयता को भी पर्याप्त महत्व दिया जाता है 1 हालांकि मेरिट प्रमुख निर्देशात्मक फैक्टर माना जाएगा 1 कर्मचारी का चयन कार्यकारी निदेशक / विभागाध्यक्षों की सहमति द्वारा एवं प्रबंध निदेशक के अनुमोदन से किया गया है.
2       श्री दिनेश माथुर कार्यकारी को निम्नलिखित प्रदर्शनियों के लिए भेजा गया । क्या ये सत्य है ?
  • इंडिया ट्रेड शो, मेक्सिको 25 फरवरी - 2 मार्च 2012     : - कृपया आधर बताएं ?
  • 25 वीं इंडियन होम फर्निशिंग प्रदर्शनी, जापान, 23-25 जुलाई, 2014:     - कृपया आधर बताएं ?
  • अभी हाल में उनको तीसरी प्रदर्शनी के लिए नामांकित किया गया(36वाँ इंडिया गार्मेंट प्रदर्शनी और 26वीं इंडियन होम फर्निशिंग, जापान, (22‌-2    : - कृपया आधर विस्तार से बताएं?
  • हॉ. मेरिट के आधार पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा अनुमोदित किया गया.
3.  प्रशासन द्वारा दी गई इंटर्मिक्स सीनियारिटी लिस्ट के आधार पर श्री दिनेश माथुर, प्रार्थी से बारहवें  स्थान पर है और नीचे दिये गए सभी कर्मचारी उनसे सीनियर हैं। क्या ये लोग बाहर लगाई जाने वाली प्रदर्शनियों के लायक/ इक्छुक नहीं हैं? इन सभी को उपेक्षित कर इन्हें तीसरी बार भेजा जा रहा है। कृपया  कारण बताएं ?
क्रं. सं. नाम पद भर्ती की तारीख पद्दोनती तारीख
1. Surender Singh Executive 11/04/1997 08/06/2012
2. D.R. Jayachandran Executive 20/08/1982 08/06/2012
3. R.K. Sharma Executive 01/06/1980 08/06/2012
4. Chandi P Maithani Executive <12/11/1981 08/06/2012
5. G N Tandon Executive 5/11/1985 08/06/2012
6. Davinder Dutt Executive 05/11/1985 08/06/2012
7. Vinod Kumar Executive 05/11/1985 08/06/2012
8. Sunil Mathur Executive 05/11/1985 08/06/2012
9. T George (Mrs.) PA 01/04/1987 08/06/2012
10. Amrita Ghai (Mrs.) PA 22/02/1988 08/06/2012
11. Suresh K. Chawla PA 22/02/1988 08/06/2012
12. Dinesh Mathur Executive 03/03/1999 18/01/2013
  • जैसा कि सूचना अधिकार अधिनियम की धारा 2(एफ) में कहा गया है, स्पष्टीकरण चाहना ‘जांनकारी’ की सीमा में नहीं आता है 1 मेरिट के आधार पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा अनुमोदित/नामित किया गया.
4.          ऐसा प्रातीत होता है जब से श्री दिनेश माथुर एफ.एफ.डी विभाग में कार्यरत हुए हैं और वहाँ होने का जरूरत से ज्यादा लाभ लेते हुए दिखाई देते है और अगर या गलत है तो एफ.एफ.डी विभाग क्या कार्यवाही कर रहा है ? अगर ये सत्य  नहीं है तो क्यों नहीं है ? कृपया विस्तार बताएं ?
  • जैसा कि सूचना अधिकार अधिनियम की धारा 2(एफ) में कहा गया है, स्पष्टीकरण चाहना ‘जांनकारी’ की सीमा में नहीं आता है 1   पालिसी के अनुसार नामित किया गया है और सक्षम प्राधिकारी द्वारा अनुमोदित/ नामित किया गया .
5.    इस संधर्भ में भेजा गया एक प्राथना पत्र श्रीमान कार्यकारी निदेशक को 10 दिसम्बर 2014 को दिया गया था जो की एफ.एफ.डी विभाग में भेज दिया गया है। पर अभी तक कोई सांत्वनातमक  जवाब नहीं मिला है । क्या इस संधर्भ में एफ.एफ.डी विभाग कोई पॉलिसी बना रहा है ।  कृपया विस्तार से बताएं ? 5.  दिनांक 10.12.2014 का पत्र      प्रक्रियाधीन है
6. ITPO/PIC/12/06/2014 Shri  Amit Johri Delhi – 110 009 Ref :       Regarding the monitory and non-monitory benefits given to ex-employee Shri Deepak Johri. Sub:        Amount of Gratuity & PF given to Shri Deepak Johri
  • The Date/Year of retirement of Shri Deepak Johri.
 

8.4.2011

  • Total amount of monitory & non-monitory benefits given/paid/credited to the saving bank account of Shri Deepak Johri in the year VRS/Reitred.
The information sought  being personal information of the third party Shri Deepak Johri, ex-DM, ITPO, disclosure of which has no relation to any public activity or interest or may cause unwarranted invasion of his privacy, qualifies for protection from disclosure under section 8(1)(j) and 11 of the RTI Act, 2005 and therefore, cannot be provided.  It is also informed that third party has made a submission in writing that information being his personal information, should not be provided to the applicant.
  • The employee code of Shri Deepak Johri alongwith the designation at the time of retirement/VRS.
Employee code : 0971. Deputy Manager(N/F).
7. ITPO/PIC/12/07/2014 श्री साकेत अग्रवाल, गाजियाबाद
  • पब्लिक प्रोक्योरमेंट  पँलिसी के तहत क्या आप सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उधम द्वारा उत्पादित या प्रदत्त उत्पादों या सेवाओं की कुल वार्षिक खरीदों की न्यूनतम 20 प्रतिशत की खरीदारी कर रहे है।
  • यदि सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उधम द्वारा उत्पादित या प्रदत्त उत्पादों या सेवाओं की कुल             वार्षिक खरीदों की न्यूनतम 20 प्रतिशत की खरीदारी नहीं कर रहे है तो क्यों? स्पष्ट करें ।
  • यदि सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उधम द्वारा उत्पादित या प्रदत्त उत्पादों या सेवाओं की कुल             वार्षिक खरीदों की न्यूनतम 20 प्रतिशत की खरीदारी कर रहे है, तो कृपया निम्नांकित विवरण अनुसार वर्ष 2011-12, 2012-13 एवं 2013-14 की सूची प्रदान करें:-
                                                                              
उधम का नाम एवं पता उत्पाद् का नाम उधम से की गई कुल खरीद का विवरण (रु में) विभाग द्वारा की जाने वाली कुल खरीद का विवरण (रु में)
  • क्या सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उधम से खरीदे गये माल का भुगतान अनुबंध की तिथि या 45 दिन से पूर्व किया गया है ।
  • सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उधम से खरीदे गये माल का भुगतान अनुबंध की तिथि या 45 दिन से पूर्व कर दिया गया है, उनकी सूची तथा शेष उधम जिंनका भुगतान अनुबंध की तिथि या 45 दिन से अधिक विलम्बित है, उनकी सूची प्रदान करें ।
  • सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उधम से खरीदे गये माल का भुगतान अनुबंध की तिथि या 45 दिन से बाद किए जाने की दशा में आपके विभाग द्वारा एम.एस.एस.ई. विकास  अधिनियम, 2006 के चेप्टर-V  में निहित विलम्बित भुगतान पर ब्याज दिया गया है।
  • सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उधम से खरीदे गये माल का भुगतान अनुबंध की तिथि या 45 दिन के बाद किए जाने की दशा में आपके विभाग द्वारा एम.एस. एस. ई. विकास अधिनियम, 2006 के चेप्टर-V में निहित विलम्बित भुगतान पर ब्याज दिया गया है, तो उन उधम की सूची प्रदान करें ।
इंजिनियरिंग विभाग ने बताया है कि वर्ष 2011-12, 2012-13, 2013-14 मे किसी भी सुक्ष्म, लधु, मध्यम उधमी  à¤¦à¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ निविदा नही डाली गई है. किसी भी निविदा को ओपेन टेंडर द्वारा प्रकाशित किया जाता है जिसमें कोई भी निविदा डाल सकता है । भण्डार विभाग ने बताया है कि (स्टेशनरी,  वर्दी एवं केंद्रीय वेयर हाऊस) विशेष रूप से सुक्ष्म, लधु एवंं मध्यम उधमी पार्टियों/अनुसूचित जाति/ जनजाति के सुक्ष्म, लधु एवं मध्यम उधमियों से खरीदी की जाती है एवं वर्ष के दौरान कुछ मामलों में वार्षिक खरीद का लगभग 20 प्रतिशत या कभी-कभी उससे कम खरीद की गयी। तथापि यह भी पाया गया कि वर्ष  2013-14 के दौरान भण्डार विभाग ने सुक्ष्म, लधु एवं मध्यम उधमियों से 20 प्रतिशत से आधिक की खरीदारी की थी । भण्डार प्रभाग ने यह भी सूचित किया है कि वह मुख्यत:  केंद्रीय या राज्यों के बहु  निगम स्टोरों/राज्य संचालित इम्पोरियमों  एवं सुक्ष्म, लधु एवं मध्यम उधमी पार्टीयों एवं पंजीकृत निजी उधमियों से टेंडर के माध्यम से सामानों एवं सेवाओं की खरीद की जाती है जो हमारे टेंडरों का जवाब देते हैं उनसे सफल बोलीकर्ताओं को चाहे वह जो भी हो, उन्हें ही यह कार्य करने की अनुमति दी जाती है । वर्ष 2011-12, 2012-13 एवं 2013-14 के दौरान कम्पनी का नाम, खरीदी गई मदें, सुक्ष्म, लधु एवं मध्यम उधमी/भण्डार प्रभाग से खरीदी गई वस्तुओं का विवरण  (1 पेज) संलग्न है ।

डिज्राइन एवं डिस्प्ले विभाग ने बताया है  कि गिफ्ट आइटमों की सीधी खरीद केवल सरकारी निकायों (इम्पोरियम, एच एच ई सी) से की जाती है । पिछ्ले तीन साल की खरीदारी का ब्यौरा (4 पेज) संलग्न हैं।  

8. ITPO/PIC/12/08/2014 Shri Nitish New Delhi – 110 085
  • The following information may please be furnished for the following time period :
  • 01/04/2010 to 31/09/2010
  • 01/10/2010 to 31/03/2011
  • 01/04/2011 to 31/09/2011
  • 01/10/2011 to 31/03/2012
  • 01/04/2012 to 31/09/2012
  • 01/10/2013 to 31/03/2014
  • Kindly furnish the Copy of letters sent to EE CD-14 (Civil) in respect of Hall no. 7,8,9,10,11 & 12 concerning the matter of false ceiling for the above mentioned period.
 

a)-(c)Copy(4 page) of letters sent to EE, CD-14 (Civil), CPWD and copy (13 pages) received from CPWD, can be obtained from Public Information Cell, India Trade Promotion Organisation, Pragati Maidan, New Delhi.

  • Also furnish the name of contract for which letter was sent to EE CD-14 (Civil).
  • Reply received from EE CD-14 (Civil) regarding those letters.
  • Letter sent to Electrical Engineer for the above mentioned period regarding the maintenance of electrical, Fire work, or other cable & electrical work.
(d)&(e)Copy (8 page) of letter sent to EE(Elect), ED-14 and  copy(4 page ) of statement showing expenditure incurred, monthwise, can be obtained from P.I. Cell, ITPO, New Delhi.
  • Reply received from Electrical Engineer regarding those letters.
g)    Expenditure incurred by ITPO for rectifying the defects in False Ceiling for the above mentioned period. (g)No/any expenditure involved by the ITPO for rectifying the defect of ceiling for the mentioned period.
h)    Whether those defects were rectified by ITPO themselves or through other department for the above mentioned period.  If defects were rectified through other department, kindly give name of the department along with the expenditure incurred by ITPO. (h)All the defects were rectified by CPWD themselves for the mentioned period.
2.    Kindly tell me the period in which fair or any other function was organized in pragati Maidan in Hall no. 7,8,9,10,11 & 12 from January 2010 to December 2013. List (31 pages) of fairs/ exhibitions organized  by ITPO/ Third party for the period, can be obtained from P.I. Cell, ITPO, New Delhi.
 
3.    Also furnish the information about the electrical (light fittings, ducts etc.) and civil work performed by the participants of the fair or function from January 2010 to December 2013. Your query is not clear.  However, it is informed that CPWD is a working agency and most of the work is being done by CPWD in Pragati Maidan.
4.    Kindly furnish the tender awarded in the period mentioned below for maintenance  or new work for electrical, fire, A.C., or any other cable work or electrical related work either through ITPO or any other department.
  • 01/04/2010 to 31/09/2010
  • 01/10/2010 to 31/03/2011
  • 01/04/2011 to 31/09/2011
  • 01/10/2011 to 31/03/2012
  • 01/04/2012 to 31/09/2012
  • 01/10/2013 to 31/03/2014